छत्तीसगढ़: विधानसभा चुनाव में प्रदेश भर से 81 बदमाशों किया तड़ीपार
रायपुर| राज्य में चुनावी शंखनाद के बाद से अब तक 81 लोगों को जिलाबदर किया गया है. सीईओ रीना बाबा साहेब कंगाले ने कानून व्यवस्था बनाने के लिए जिलों के जिला निर्वाचन अधिकारियों और एसपी को दिशा निर्देश दिए हैं. अब तक 12499 लाइसेंसी हथियारों में 10854 रविवार जमा किए जा चुके हैं. 3 जब्त किये गये हैं और 28 कैंसिल किए हैं. आर्म्स एक्ट के 1354 प्रकरण बनाए हैं. 1411 हथियार जब्त किए हैं. एमबी एक्ट में 4 लाख 74 हजार 84 प्रकरणों में 20 करोड़ 71 लाख 7 हजार 384 रुपए की कार्रवाई की गई है.
प्रतिबंधात्मक कार्यवाही में 1 लाख 49 हजार 478 प्रकरणों में 1 लाख 91 हजार 108 व्यक्तियों पर कार्यवाही की गई है. 1 लाख 13 हजार 210 बाउंड ओवर किए हैं. 32 करोड़ 75 लाख रुपए की अवैध राशि तथा वस्तुएं जब्त की गई हैं. इसमें नगद 8 करोड़ 54 लाख रुपए भी शामिल हैं. सीईओ कार्यालय के अनुसार 76 लाख रुपए की 25 हजार 101 लीटर अवैध शराब, 2946 किलो नशीली वस्तुएं तलाशी में मिले हैं.