चंद्रग्रहण: कल शाम इस समय पर लगेगा सूतक
रायपुर. इस साल का आखिरी चंद्रग्रहण शनिवार को है. शरद पूर्णिमा की युति में यह चंद्रग्रहण रात 1 बजकर 6 मिनट से शुरू होकर 2 बजकर 22 मिनट पर खत्म होगा. ग्रहणकाल के 9 पूर्व यानी शाम 4:44 मिनट पर सूतक लग जाएगा ग्रहण का आरंभ मध्य रात्रि 1 बजकर 6 मिनट, मध्य 1 बजकर 44 मिनट और ग्रहण का मोक्ष 2 बजकर 22 मिनट पर होगा.
ग्रहण समाप्ति के पूर्व न रखें खीर
ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, चंद्रग्रहण रात्रि कालीन है. इसलिए शरद पूर्णिमा की पूजा ग्रहण पूर्व सूतक काल से पहले करना उचित होगा. सूतक काल के बाद खुले स्थान पर खीर न रखें. जानकारों के मुताबिक शरद पूर्णिमा पर ओस की बूंदों के साथ औषधीय गुणों की वर्षा होने की बात कही गई है, लेकिन ग्रहण काल में यह वर्जित है.
इन राशियों पर प्रभाव
यह चंद्रग्रहण मेष राशि (अश्विनी-नक्षत्र) पर लग रहा है, जिसके कारण वृष, मिथुन, कर्क, वृश्चिक पर शुभ, मकर, कुंभ, मीन, धनु, मेष, सिंह, कन्या व तुला राशि पर मिला-जुला प्रभाव डालेगा.
दान-पुण्य का महत्व
शास्त्रों के अनुसार चंद्र ग्रहण के बाद दान करना पुण्यदायी माना गया है. ऐसे में ग्रहण समाप्ति के बाद चंद्रमा से संबंधित सफेद चीजें जैसे – दूध, दही, चावल, मिठाई, सफेद मोती, वस्त्र आदि का दान करना चाहिए.
भारत सहित यहां दिखेगा ग्रहण
चंद्रग्रहण भारत के साथ यूरोप, एशिया, ऑस्ट्रेलिया, अफ्रीका, नॉर्थ अमरीका, उत्तर व पूर्व दक्षिण अमरीका, अटलांटिक महासागर, हिन्द महासागर, अंटार्कटिका में भी दिखेगा.