दुर्ग संभाग
बुजुर्ग को यूपीआई बंद करने का झांसा, एक लाख रुपए की ठगी
भिलाई. रिसाली निवासी बुजुर्ग के बैंक अकाउंट से यूपीआई के जरिए करीब 99 हजार 995 रुपए का ट्रांजेक्शन हो गया. शिकायत पर पुलिस ने मामले में धारा 420 के तहत अपराध दर्ज किया है.
नेवई पुलिस ने बताया कि रिसाली सेक्टर निवासी संतोष कुमार दीक्षित (59 साल) का सेक्टर-4 एसबीआई में खाता है. 5 अक्टूबर को उसके मोबाइल पर एक व्यक्ति ने फोन किया.
खुद को बैंक का अधिकारी बताया. यूपीआई की सुविधा बंद करने का झांसा दिया. उसे 1930 में कॉल करने के लिए कहा जैसे ही संतोष कुमार ने कॉल किया. यूपीआई के जरिए उसके खाता से 99 हजार 995 रुपए कट गया. जब उसने अपना बैलेंस चेक किया तो उसके खाते से पैसे गायब हो गया था. मामले में अपराध करके पुलिस जांच कर रही है.