अन्य खबर
ईंधन शुल्क हटने से इंडिगो की टिकट 1000 तक सस्ती होंगी
देश की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी इंडिगो ने विमान ईंधन की कीमतों में कमी के बाद गुरुवार से ईंधन शुल्क वसूलना बंद करने की घोषणा की है. इससे कुछ लंबे मार्गों पर हवाई किराये में 1,000 रुपये तक की कमी आएगी. एयरलाइन ने विमानन ईंधन की कीमतों में उछाल के बाद छह अक्तूबर, 2023 से ईंधन शुल्क वसूलना शुरू किया था.
दूरी के आधार पर ईंधन शुल्क की मात्रा 300 रुपये से लेकर 1,000 रुपये तक तय की गई थी.