रायपुर संभाग
मेरिट के आधार पर आसपास के जिले में ही हो शिक्षकों की पोस्टिंग : बृजमोहन
रायपुर स्कूल शिक्षा एवं उच्च शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने अधिकारियों को ये भी निर्देश दिए कि नई नियुक्तियों में ध्यान दें कि शिक्षकों की पोस्टिंग मेरिट के आधार पर आस-पास के जिले में ही हो, जिससे वे पूरी दक्षता के साथ शासकीय दायित्वों का निर्वहन कर सकें. साथ ही हर महीने सभी अधिकारी-कर्मचारियों का वेतन निश्चित अवधि में प्राप्त हो.
अंग्रेजी माध्यम के सेक्शन खोले जाएं: बैठक में मंत्री अग्रवाल ने उच्च शिक्षा विभाग अधिकारियों को कहा, किसी भी फाइल को अपने पास 7 दिन से अधिक न रोकें.
साथ ही रिक्त पदों के लिए भी 7 दिन के भीतर भर्ती नियम बनाने और विभागों को जल्द सेटअप रिवीजन करने के निर्देश दिए. इसके अलावा उन्होंने राज्य के पूर्व स्थापित 100 कॉलेजों में अंग्रेजी माध्यम के सेक्शन खोलने की कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए.