नशे का शौक पूरा करने के लिए लूटपाट करने वाले बदमाशों को भेजा जेल
रायपुर.शहर में लूटपाट करने वाले अधिकांश आरोपी नशे की पूर्ति के लिए वारदात को अंजाम दे रहे हैं। मोवा और विधानसभा इलाके में लूटपाट करने वाले दोपहिया सवार शातिर लुटेरों को पुलिस ने जेल भेज दिया गया। लूट के आरोपी मोहम्मद कैफ, मोहम्मद गुलाम और नाबालिग ने पूछताछ में लूट की तीन वारदातों को अंजाम देने का खुलासा किया। आरोपियों ने मोवा इलाके में ही दो जगह लूटपाट की थी और तीसरी लूट विधानसभा थाना क्षेत्र में किया था।
पुलिस के मुताबिक बिजली मिस्त्री अकलेश कुमार 3 जनवरी की रात 11.15 बजे काम करके साइकिल दलदलसिवनी के शिवाजी नगर स्थित अपने घर जा रहा था। इस बीच रामजानकी मंदिर धान मंडी के पास बाइक सवार कैफ, गुलाम और नाबालिग पहुंचे। तीनों ने अपनी बाइक से अकलेश को टक्कर मारकर गिरा दिया। इसके बाद उसके जेब में रखी मोबाइल को लूट कर फरार हो गए। फिर उसी रात आरोपियों ने मोवा अंडरब्रिज के पास बाइक सवार रूपेंद्र कुमार ध्रुव को रोक लिया। उससे मारपीट की और उनका भी मोबाइल लूटकर भाग निकले। इससे पहले आरोपियों ने तीसरी वारदात विधानसभा ओवरब्रिज के नीचे की थी। ठेला चलाने वाले बुजुर्ग से मारपीट करके लूट लिया था।