इस कंपनी को मिला बुलेट ट्रेन के लिए मेगा ऑर्डर, ₹3500 के पार पहुंचा शेयर
लार्सन एंड टुब्रो (L&T) को लगातार बड़े ऑर्डर मिल रहे हैं. कंपनी के मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट को मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना के लिए मेगा ऑर्डर मिला है.
लार्सन एंड टुब्रो (L&T) को लगातार बड़े ऑर्डर मिल रहे हैं. कंपनी के मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट को मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना के लिए मेगा ऑर्डर मिला है. यह ऑर्डर L&T को मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना 508 रूट किमी हाई-स्पीड इलेक्ट्रिफिकेशन सिस्टम के लिए मिला है. कंपनी ने कहा कि यह ऑर्डर एक अथॉराइज्ड जापानी एजेंसी से मिला है. कंपनी के शेयर आज मंगलवार को मामूली तेजी के साथ 3,574.70 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे.
क्या है डिटेल
आपको बता दें कि ऑर्डर की कीमत ₹10,000-15,000 करोड़ के बीच हो सकती है. हालांकि, एलएंडटी ने ऑर्डर की कीमत का खुलासा नहीं किया है. कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया, “एलएंडटी कंस्ट्रक्शन के रेलवे रणनीतिक व्यापार समूह को मुंबई-अहमदाबाद हाई-स्पीड रेल (एमएएचएसआर) परियोजना के लिए 508 किलोमीटर मार्ग पर हाई-स्पीड इलेक्ट्रिफिकेशन सिस्टम के लिए एक बड़ा ठेका मिला है. इसे बुलेट ट्रेन परियोजना के रूप में जाना जाता है.” इलेक्ट्रिफिकेशन सिस्टम स्थापित होने के बाद इस मार्ग पर ट्रेन 320 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकेगी. इस परियोजना का फाइनेंस जापान इंटरनेशनल कोऑपरेशन एजेंसी (जेआईसीए) द्वारा किया जा रहा है.
इस बीच, इससे पहले 11 जनवरी को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा था कि मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना की प्रगति काफी संतोषजनक है. उन्होंने कहा, “हम इस परियोजना में सेक्शन बाय सेक्शन आगे बढ़ रहे हैं. यह एक जटिल परियोजना है और काम बहुत अच्छी गति से चल रहा है.” मंत्री ने कहा, “परियोजना की समीक्षा करने के बाद मैं इसकी प्रगति से काफी संतुष्ट और प्रभावित हूं.”
नोट: यह निवेश की सलाह नहीं है. यहां सिर्फ शेयर परफॉर्मेंस और एक्सपर्ट की राय के बारे में जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपनी सूझबूझ का इस्तेमाल करें.