करंट की चपेट में आने से पति की मौत, पत्नी घायल
रायपुर:आजाद चौक इलाके में एक युवक अपनी पत्नी के साथ घर के छत में झंडा लगा रहा था. इस दौरान दोनों हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गए. इससे पति की मौत हो गई. पत्नी को मामूली चोट आई है. पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है. पुलिस के मुताबिक सोनकरपारा लाखेनगर निवासी लक्ष्मण सोनकर (42) अपनी पत्नी के साथ सोमवार को अयोध्या में हुए भगवान राम के प्राण-प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में अपने घर में भी झंडा लगा रहे थे.
दोनों तीसरी मंजिल में सुबह करीब 11.30 बजे घर की छत में झंडा लगाने लगा रहे थे. झंडा लोहे की पाइप में लगा था, उसे दोनों छत पर बांध रहे थे. इस दौरान झंडे का एक सिरा छत के पास से गुजरी बिजली के हाईटेंशन लाइन के खुले तार के संपर्क में आ गया. इससे दोनों को करेंट लगा. पत्नी दूर जा गिरी. युवक कुछ देर तक करेंट के संपर्क में रहा.इससे वह बेहोश होकर गिर पड़ा. उसे अस्पताल ले गए, जहां उसकी मौत हो गई. पत्नी को मामूली चोट आई है.