Tata Steel Q3 results: मुनाफे में लौटी टाटा स्टील मगर आय कम
Tata Steel Q3 results: घरेलू परिचालन में मजबूती के दम पर चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में टाटा स्टील का संचयी शुद्ध मुनाफा 513.37 करोड़ रुपये रहा. पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 2,223.84 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था.
हालांकि समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की परिचालन आय पिछले साल की समान तिमाही की तुलना में 3.10 फीसदी घटकर 55,311.88 करोड़ रुपये रही, जो बाजार के अनुमान से कम है. ब्लूमबर्ग ने कंपनी आय 57,810.7 करोड़ रुपये और मुनाफा 1,687.8 करोड़ रुपये रहने का अनुमान लगाया था.
चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में टाटा स्टील की आय 55,682 करोड़ रुपये रही थी और उसे 6,196.24 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था.
टाटा स्टील के मुख्य कार्याधिकारी और प्रबंध निदेशक टीवी नरेंद्रन ने कहा कि वैश्विक परिचालन वातावरण जटिल है और चीन में आर्थिक नरमी के साथ ही भूराजनीतिक तनाव जिंसों के दाम को प्रभावित कर रहे हैं. हालांकि इन चुनौतियों के बावजूद अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में टाटा स्टील का मार्जिन बेहतर रहा है.
कंपनी का भारतीय कारोबार दमदार रहा और एकल आधार पर टाटा स्टील का शुद्ध मुनाफा 4,653.04 करोड़ रुपये रहा. इस दौरान एकल आधार पर आय 34,681.90 करोड़ रुपये रही.