राहुल गांधी की न्याय यात्रा आज पाकुड़ में करेगी प्रवेश
पाकुड़: राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का काफिला शुक्रवार को पाकुड़ के रास्ते झारखंड में प्रवेश करेगा. इसकी सारी प्रशासनिक व राजनीतिक दल की तैयारियां पूरी की जा चुकी है.
पश्चिम बंगाल के पानागढ़ मोरग्राम हाईवे पर रामपुरहाट में लंच के बाद बांसलोई, रतनपुर, बीरभूम, राजग्राम होते हुए 245 बजे करीब राहुल गांधी का काफिला झारखंड की सीमा में पहुंचेगा. यहां नसीपुर मोड़ के पास फ्लैग हैंडओवर समारोह के बाद राहुल गांधी नसीपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद नगरनबी मोड़, बाहिरग्राम रोड होते हुए पाकुड़ शहर में यात्रा प्रवेश करेगी. करीब साढ़े पांच बजे हिरणपुर के तोड़ाई के निकट वे इवनिंग ब्रेक लेंगे. यहां जलपान के बाद लिट्टीपाड़ा की ओर रवाना हो जाएंगे. लिट्टीपाड़ा के रामपुर मैदान में वे रात्रि विश्राम करेंगे.
यहां रात्रि विश्राम के बाद तीन फरवरी को गोड्डा की ओर रवाना हो जाएंगे. गोड्डा में शहीद स्तंभ के पास आदिवासी समाज की ओर से सुबह 9 बजे उनका स्वागत किया जाएगा. 11 बजे राहुल गांधी का काफिला कोठिया मोड़ व शंभेश्वर नाथ मोड़ पहुंचेगा. यहां से उनका काफिला देवघर की ओर रवाना होगा. करीब 230 बजे बाबा वैद्यनाथ धाम दर्शन के लिए पहुंचेंगे. 315 बजे टावर चौक देवघर से यात्रा शुरू हो कर वीर कुंवर सिंह चौक तक पहुंचेगी. रात्रि विश्राम हलकट्टा धनबाद में होगा.