यात्री वाहनों की बिक्री ने जनवरी में रफ्तार पकड़ी

जनवरी में शानदार बिक्री दर्ज करते हुए वाहन विनिर्माताओं ने नए साल की शुरुआत सकारात्मक तरीके से की. अधिकांश कंपनियों ने एक साल पहले की तुलना में पिछले महीने अधिक बिक्री की है.
मारुति सुजुकी इंडिया, टाटा मोटर्स, हुंदै मोटर इंडिया, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज ऑटो और होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया की बिक्री जनवरी, 2024 में साल भर पहले की तुलना में बढ़ी है.मारुति सुजुकी बीते महीने अपना रिकॉर्ड बिक्री आंकड़ा हासिल करने में सफल रही.
कंपनी की कुल वाहन बिक्री जनवरी में 15.5 प्रतिशत बढ़कर 1,99,364 इकाई हो गई, जो पिछले साल इसी महीने में 1,72,535 इकाई थी। यह उसकी अब तक की सबसे अधिक मासिक बिक्री थी. वहीं, टाटा मोटर्स ने 84,276 इकाइयों की घरेलू बिक्री की जबकि जनवरी 2023 में यह आंकड़ा 79,681 इकाइयों का था. कुल वाहन बिक्री सालाना आधार पर छह फीसदी बढ़कर 86,125 इकाई हो गई.