हिना खान ने साड़ी लुक से बढ़ाई फैंस के दिल की धड़कन

हिना खान अपनी एक्टिंग से लाखों लोगों के दिल में जगह बना चुकी हैं. एक्ट्रेस को उनकी एक्टिंग के साथ ही उनकी स्टाइलिंग के लिए खूब पसंद किया जाता है. एक्ट्रेस हर तरह के आउटफिट पहने दिखाई देती हैं. और उनके फैंस हर आउटफिट में उनपर खूब प्यार लुटाते हैं. एक्ट्रेस का फैशन सेंस से लोगों के दिल जीत लेती हैं. हाल ही में आइकॉनिक अवॉर्ड नाइट के लिए एक्ट्रेस साड़ी पहनकर पहुंची थी. इस लुक में उन्हें देखने के बाद फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. यहां देखिए लुक डिटेल्स-
कैसी है साड़ीअवॉर्ड नाइट के लिए हिना ने खूबसूरत सी प्रिंटेड साड़ी को कैरी किया. ये साड़ी ऑरेंज और सफेद रंग के कलर में. इसके साथ उन्होंने साड़ी से मैचिंग करता ब्लाउज कैरी किया है. इस सिंपल सी साड़ी में क्लासी लुक पाने के लिए उन्होंने फुल स्वीवस के ब्लाउज को कैरी किया है. इस ब्लाउड का डिजाइन भी काफी अच्छा है. बैक हुक वाले इस ब्लाउज डिजाइन में फ्रंट में वी नेक डिजाइन बना है.
मेकअप ने बनाया लुक को खास इस ट्रेडिशनल लुक को खास बनाने के लिए हिना ने न्यूड मेकअप किया है. इस मेकअप लुक में उन्होंने आंखों को बेहद खूबसूरती से सजाया है. वहीं लिप्स पर ब्राउन टोन के न्यूड को लगया है. यही वजह है कि सिंपल लुक में वो बेहद ही प्यारी लग रही थी. लुक को आकर्षित बनाने के लिए उन्होंने बालों को खुला रखा है.
सही चुनीं एक्सेसरीज लुक को क्यासी बनाने के लिए उन्होंने सुंदर जूलरी का चुनाव किया है. इस लुक में उन्होंने हाथों में गोल्डन कड़े के साथ कानों में सिंपल हूप ईयररिंग पहने हैं. इसके अलावा उन्होंने हाथों में रिंग्स भी कैरी की हैं.