1000 रुपये से भी कम में आ गए बढ़िया साउंड वाले Earbuds
भारत का TWS ब्रांड, Truke ने एक नए ईयरबड्स को लॉन्च किया है. नए बड्स का नाम Buds F1 Ultra रखा गया है. टीडब्ल्यूएस बाजार में क्रांति लाने के लिए तैयार, Buds F1 Ultra बढ़िया तकनीक के साथ आकर्षक डिजाइन के साथ आए हैं. इन बड्स की खास बात इसका बैटरी इंडिकेटर के साथ प्रीमियम ग्लॉसी और स्लीक केस डिज़ाइन है. आइए डिटेल में जानते हैं बड्स के बारे में:
Truke Buds F1 Ultra की कीमत
कंपनी ने अपने इन खास बड्स को 1099 रुपये में लॉन्च किया है. इन बड्स को पहली बार 13 फरवरी, 2024 से अमेजन, फ्लिपकार्ट और ट्रूके.इन पर सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा. वहीं जो ग्राहक लॉन्च के पहले 2 घंटों के भीतर इन बड्स खरीदारी करते हैं वे 799 रुपये की कीमत पर इन्हें खरीद सकते हैं. ईयरबड्स पर 12 महीने की वारंटी होगी.
Truke Buds F1 Ultra के फीचर्स
बड्स एफ1 अल्ट्रा शक्तिशाली 13 मिमी ग्राफीन स्पीकर ड्राइवरों के साथ आते हैं जो गहरे बास के साथ आते हैं. ये क्रिस्टल क्लियर कॉल का वादा करते हैं. इसका मतलब है आप इन बड्स जो लगाकर किसी के साथ ही बिना डिस्टर्बेंस के बात कर सकते हैं चाहे भीड़ भरी सड़क पर हो या शोरगुल वाले कैफे में.
एफ1 अल्ट्रा बड्स में प्रभावशाली बैटरी लाइफ और तेज चार्जिंग सपोर्ट भी है. चार्जिंग केस के साथ 60 घंटे तक के प्लेटाइम के साथ, यूजर्स चलते-फिरते घंटों तक निर्बाध संगीत और मनोरंजन का आनंद ले सकते हैं. इसके अलावा केस को तुरंत 10 मिनट तक चार्ज करने पर 100 मिनट तक का प्लेटाइम मिलता है, और एक बार चार्ज करने पर 10 घंटे तक का प्लेटाइम मिलता है.