अन्य खबर
रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों को समान सुविधाएं मिलें

संसद की एक समिति ने छोटे रेलवे स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं को लेकर मानकीकरण करने पर बल दिया है. समिति का कहना है महानगरों और बड़े रेलवे स्टेशनों सहित छोटे सात हजार स्टेशनों पर बुनियादी सुविधाओं की जरूरत है, जिससे सभी यात्रियों को समान सुविधा मिल सके.
समिति ने कहा कि अमृत भारत योजना के तहत 1300 से अधिक स्टेशनों का पुनर्विकास हो रहा है. शेष लगभग छह हजार से अधिक छोटे रेलवे स्टेशनों पर बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराने के लिए कोई योजना शुरू नहीं की है.