इक्विटी फंड में निवेश दो साल की ऊंचाई पर पहुंचा
नई दिल्ली : इक्विटी म्यूचुअल फंड में जनवरी, 2024 में शुद्ध रूप से 21,780 करोड़ रुपये का निवेश आया है. यह लगभग दो साल में किसी भी महीने में हुआ सबसे अधिक मासिक निवेश है. दिसंबर, 2023 में इस श्रेणी में लगभग 17,000 करोड़ रुपये का निवेश आया था. रिपोर्ट के मुताबिक निवेशकों नें छोटी कंपनियों में तेज वृद्धि की उम्मीद को देखते हुए स्मॉल-कैप फंड को प्राथमिकता देना जारी रखा.
एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) की ओर से गुरुवार को जारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली है. जनवरी में निवेश प्रवाह मार्च, 2022 के बाद से सबसे अधिक था. मार्च, 2022 में इक्विटी म्यूचुअल फंड में 28,463 करोड़ रुपये का निवेश किया गया था.
ताजा आंकड़ों से पता चलता है कि इक्विटी कोषों में लगातार 35 माह से शुद्ध निवेश आ रहा है. समीक्षाधीन महीने में वैल्यू फंड को छोड़कर, इक्विटी खंड की सभी श्रेणियों में शुद्ध प्रवाह आया. थीम आधारित फंडों में 4,805 करोड़ रुपये, स्मॉल-कैप फंड में 3,257 करोड़ रुपये और मल्टी-कैप में 3,039 करोड़ रुपये आए.