संस्कृति का अपमान बर्दाश्त नहीं
नई दिल्ली: अगर कोई सोचे कि रचनात्मकता के नाम पर नग्नता, अभद्रता, गंदी भाषा परोसेगा तो हम कड़ी कार्रवाई से पीछे नहीं हटेंगे. हमने पहले भी ऐसे मामलों में सख्ती बरती है. उक्त बातें शुक्रवार को केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा मामले एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहीं. उन्होंने इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र में अनंत विजय की पुस्तक ‘ओवर द टॉप का मायाजाल’ के विमोचन के अवसर पर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दिखाई जा रही सामग्री के बारे में अपनी राय रखी .
ठाकुर ने कहा कि कलात्मक स्वतंत्रता का यह मतलब नहीं है कि आप समाज की जड़ों को ही खोदने की शुरुआत कर दें. सूचना प्रसारण मंत्रालय द्वारा ओटीटी प्लेटफॉर्म के साथ लगातार संवाद स्थापित किया गया ताकि हम मनोरंजन के साथ-साथ जिम्मेदारी का संतुलन बना सकें. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार एक सहयोगी के रूप में ओटीटी प्लेटफॉर्म की मदद कर सकती है. हमारा लक्ष्य उद्योग को दबाना नहीं, बढ़ाना है, लेकिन सही दिशा में ले जाना है. आरएसएस के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आम्बेकर ने कहा कि समाज में हमें हमेशा अपनी धर्म-संस्कृति के अनुसार ही बातों या अन्य चीजों का निर्माण करना चाहिए, जिसमें मनोरंजन उद्योग भी आता है.