खाद्य वस्तुओं के दाम घटने से खुदरा महंगाई नीचे आई

नई दिल्ली: खाद्य वस्तुओं के दाम कम होने से खुदरा महंगाई में गिरावट आई है. सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, जनवरी में खुदरा मुद्रास्फीति 5.1 प्रतिशत पर रही. यह इसका तीन महीने का निचला स्तर है. दिसंबर महीने में यह 5.69 फीसदी के साथ 4 महीने के उच्च स्तर पर थी.
उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) आधारित मुद्रास्फीति एक साल पहले समान अवधि में 6.52 प्रतिशत थी. अगस्त 2023 में यह 6.83 प्रतिशत के उच्चस्तर पर पहुंच गई थी. भारतीय रिजर्व बैंक को खुदरा मुद्रास्फीति को दो प्रतिशत घट-बढ़ के साथ चार प्रतिशत पर रखने की जिम्मेदारी मिली हुई है.
खुदरा महंगाई में गिरावट की प्रमुख वजह खाद्य वस्तुओं की कीमतों का घटना है. जनवरी में खाद्य महंगाई 8.30 फीसदी रही. यह दिसंबर में 9.53 फीसदी रही थी. अनाज और उससे जुड़े उत्पादों की महंगाई दर घटकर 7.83 फीसदी रही, जो दिसंबर में 9.93 फीसदी थी. इसी तरह मसालों की महंगाई दर दिसंबर के 19.69 फीसदी से घटकर 16.36 फीसदी पर आ गई है. इसी तरह फलों की महंगाई दर भी घटकर 8.65 फीसदी है, जो दिसंबर में 11.14 फीसदी थी.
सब्जियों और दालों की महंगाई दर में मामूली गिरावट आई है लेकिन यह अब भी चिंता का सबब बनी हुई है. जनवरी में दालों की महंगाई 19.54 फीसदी पर रही, जो दिसंबर में 20.73 फीसदी रही थी.