एक ही विषय में बहुतायत विद्यार्थी फेल, ज्ञापन सौंपा
भिलाई: अखिल भारतीय विद्यार्थी ने शनिवार को दुर्ग साइंस कॉलेज में परीक्षा में त्रृटियों को लेकर प्रबंधन को ज्ञापन सौंपा. छात्र संगठन और विद्यार्थियों का कहना था कि हाल ही में कॉलेज ने बीएससी व बीकॉम की परीक्षा के परिणाम जारी किए है, जिसमें अधिकांश विद्यार्थी एक ही विषय में फेल हो गए हैं.
वहीं 60 फीसदी विद्यार्थियों को एटीकेटी दिया गया है. इसको लेकर एबीवीपी ने कॉलेज प्रबंधन से उत्तरपुस्तिकाओं की दोबारा जांच की मांग की है. इसके अलावा प्राइवेट और पूरक के विद्यार्थियों से 330 रुपए अतिरिक्त शुल्क वसूली का आरोप लगाया है. छात्रनेताओं का कहना है कि यह राशि विद्यार्थियों से लेने के बाद उनको कोई रसीद नहीं दी जा रही. साइंस कॉलेज इकाई अध्यक्ष निकेश कुर्रे ने बताया कि कई विद्यार्थी ऐसे भी है जिन्होंने प्रैक्टिकल परीक्षा दी है और उन्हें परिणाम में अनुपस्थित दर्शाया गया है. ज्ञापन में नगर सहमंत्री गजानंद, लोकेश, यमन, गौरव आदि मौजूद रहे.