सरायपाली : ग्राम लीमउगुड़ा से पॉलिथिन में भरकर बैग में रखकर हाथ भट्टी महुआ शराब का स्कूटी से परिवहन कर रहे दो आरोपियों को 50 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है. सरायपाली थाना से मिली जानकारी अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि हाथ भट्टी महुआ शराब को पॉलिथिन में भरकर बैग के अंदर रखकर बहुत ही सुरक्षित ढंग से पुलिस और ग्रामीणों को गुमराह करने शराब का अवैध परिवहन करने नया तरीका अपनाया गया है.
इसकी सूचना मिलते ही पुलिस की टीम उक्त संदेह को पकड़ने निकल गए. स्कूटी सवार दोनों लोगों को रोक कर स्कूटी में रखे सामान की तलाशी ली. दो पॉलिथीन में 50 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब कीमत 10000 पाया गया. जिसे जब्त कर हाथ भट्टी में महुआ शराब का परिवहन कर रहे आरोपी अर्जित निषाद (40) और विशाल चौहान (24) लिमाऊ गुड़ा को पकड़ा गया है. मामले की विवेचना जारी है.