राशनकार्ड नवीनीकरण के लिए आवेदन 15 मार्च तक
रायपुर: छत्तीसगढ़ में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत वर्तमान में प्रचलित सभी 77 लाख राशनकार्डों के नवीनीकरण का काम अब 15 मार्च तक होगा. आम जनता को होने वाली परेशानियों को देखते हुए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राशन कार्ड नवीनीकरण की तारीख बढ़ाने के निर्देश दिए थे, ताकि सभी पात्र हितग्राही अपना आवेदन प्राथमिकता से कर सकें. इसके बाद खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने तिथि बढ़ाने का आदेश जारी कर दिया है.
खाद्य संचालक जितेन्द्र शुक्ला ने सभी जिलों के कलेक्टरों को इस संबंध में दिशा-निर्देश दिए हैं. राशनकार्ड नवीनीकरण के लिए खाद्य विभाग ने नया मोबाइल ऐप तैयार किया है. इसे प्ले स्टोर में जाकर डाउनलोड किया जा सकता है. हितग्राही द्वारा खाद्य विभाग की वेबसाइट khadya. cg. nic. in से भी डाउनलोड किया जा सकता है. ऐसे हितग्राही जिनके पास एंड्राइड मोबाइल नहीं है अथवा जहां पर मोबाइल कनेक्टिविटी नहीं है, वहां उचित मूल्य दुकान स्तर पर ऑनलाइन प्रक्रिया के जरिए राशनकार्डों के नवीनीकरण के लिए आवेदन प्रस्तुत करने की सुविधा भी दी जा रही है.