व्यापार
मुनाफावसूली से फिसला शेयर बाजार! Sensex 353 और Nifty 91 अंक डाउन, IT शेयर लुढ़के
Stock Market Today: भारतीय शेयर बाजार में पिछले कुछ दिनों से जारी तेजी के बाद सोमवार को बड़े पैमाने पर मुनाफावसूली देखी गई जिससे देसी स्टॉक मार्केट लगातार दूसरे ट्रेडिंग सेशन में गिरकर बंद हुई.
तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स आज (BSE Sensex Today) करीब 100 अंक की गिरावट लेकर 73,044.81 अंक पर खुल. कारोबार के दौरान सेंसेक्स में कोई ख़ास उछाल नहीं दिखा और यह 73,092.26 अंक के हाईएस्ट इंट्रा-डे लेवल तक ही गया.अंत में यह 0.48 प्रतिशत या 352.67 अंक की गिरावट लेकर 72,790.13 पर बंद हुआ.
इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 (Nifty-50) भी 0.41 फीसदी या 90.65 अंक की गिरावट के साथ 22,122.05 के लेवल पर बंद हुआ.निफ़्टी-50 की 37 कंपनियों के शेयर लाल जबकि 12 के हरे निशान में बंद हुए.