रायपुर संभाग
मासूम को उसकी मां ने ट्रेन में छोड़ा, बिलासपुर से पुलिस ने किया रेस्क्यू

रायपुर: बिरगांव नगर निगम क्षेत्र निवासी एक मां अपने बच्चे को बिलासपुर रेलवे स्टेशन में छोड़कर घर आ गई. इस सूचना पर पुलिस ने मासूम को बिलासपुर रेलवे स्टेशन से बरामद किया और महिला के परिजनों को सौंप दिया. उरला थाना प्रभारी बृजेश कुशवाहा ने बताया कि मंगलवार दोपहर को एक युवक ने थाने में आकर कहा कि मेरी बहन अपने बेटे को कहीं छोड़कर आ गई है. इस पर हमने टीम गठित कर सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू किया. सीसीटीवी में देखा कि खुशबू विश्वकर्मा गरीब रथ में बैठी एक महिला को बच्चे को देकर बाथरूम से आ रही हूं बोलकर चली गई.
इसके बाद आरपीएफ रायपुर और उरला पुलिस की टीम बिलासपुर रवाना हुई. वहां से बच्चे को सकुशल वापस लाया गया. साथ ही खुशबू विश्वकर्मा पर वैधानिक करवाई की जा रही है.