घर बैठे ज्यादा पैसे कमाने का झांसा देकर 30 लाख की ठगी
भिलाई. घर बैठे ज्यादा पैसा कमाने के झांसे में आकर नेहरु नगर का एक व्यापारी ठगी का शिकार हो गया.ठग ने सोशल मीडिया पर टास्क देकर 30 लाख रुपए की चपत लगा दी. शिकायत सुपेला थाना पहुंची.प्रकरण में ठगी की रकम अधिक होने की वजह से रेंज साइबर थाना में ट्रांसफर किया गया. आईजी रामगोपाल गर्ग की अनुशंसा पर साइबर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की.
पुलिस महानिरीक्षक ने 30 लाख से अधिक की सायबर ठगी के मामले को संज्ञान में लेते हुए सायबर थाने में विवेचना की शुरुआत की.आरोपी ने टेलीग्राम के माध्यम से ठगी की है. ऑनलाइन प्लेटफार्म में डेली टास्क देकर अधिक लाभ कमाने का लालच दिया. घर बैठे ज्यादा पैसा कमाने के चक्कर में व्यापारी 30 लाख रुपए ठगा गए.सायबर थाना टीआई प्रशांत मिश्रा ने बाताय धारा 420, सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 2008 की धारा 66(डी) के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच की जा रही है.