अन्य खबर

50 इंच वाले सोनी और सैमसंग के 4K Ultra HD TV हुए सस्ते

घर के लिए बड़ा टीवी लेने का सोच रहे हैं, तो अमेजन की लिमिटेड टाइम डील को आप मिस नहीं कर सकते. इस डील में सोनी, सैमसंग और टीसीएल के 50 इंच वाले टीवी बंपर छूट के साथ मिल रहे हैं. डील में आप इन टीवी को तगड़े बैंक डिस्काउंट के साथ भी खरीद सकते हैं. ये टीवी आकर्षक एक्सचेंज बोनस के साथ भी आपके हो सकते हैं. ध्यान रहे कि एक्सचेंज में मिलने वाला अडिशनल डिस्काउंट आपके पुराने टीवी की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा. टीवी के फीचर्स की बात करें, तो इनमें डॉल्बी साउंड के साथ जबर्दस्त पिक्चर क्वॉलिटी दी जा रही है.

Samsung 125 cm (50 inches) Crystal iSmart 4K Ultra HD Smart LED TV UA50CUE60AKLXL (Black)

सैमसंग का यह टीवी अमेजन की लिमिटेड टाइम डील में 42,990 रुपये का मिल रहा है. बैंक ऑफर में आप इसकी कीमत को 1500 रुपये तक और कम कर सकते हैं. एक्सचेंज ऑफर में यह टीवी 2710 रुपये तक और सस्ता हो सकता है. टीवी के फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको 50Hz के 4K अल्ट्रा एचडी डिस्प्ले के साथ 20 वॉट का दमदार साउंड मिलेगा. टीवी एक साल की वॉरंटी के साथ आता है.

Sony Bravia 126 cm (50 inches) 4K Ultra HD Smart LED Google TV KD-50X64L (Black)

अमेजन की लिमिटेड टाइम डील में आप इस टीवी को 51,990 रुपये में खरीद सकते हैं. टीवी पर सेल में 1500 रुपये का बैंक डिस्काउंट भी दिया जा रहा है. टीवी में 4K अल्ट्रा-एचडी डिस्प्ले दिया गया है. यह 60Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. दमदार साउंड के लिए कंपनी इस टीवी नें ओपन बैफल स्पीकर के साथ 20 वॉट का ऑडियो आउटपुट दे रही है. डॉल्बी ऑडियो इस टीवी की साउंड क्वॉलिटी को और दमदार बना देता है.

TCL 126 cm (50 inches) 4K Ultra HD Smart QLED Google TV 50C645 (Black)

टीसीएल का यह टीवी लिमिटेड टाइम डील में 35,990 रुपये का मिल रहा है. इस टीवी को आप बैंक ऑफर में 1500 रुपये तक की छूट के साथ खरीद सकते हैं. टीवी पर 2710 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है. मोशल क्लैरिटी फीचर के साथ आने वाले इस टीवी में डॉल्बी विजन ऐटमॉस और HDR10 दिया गया है. इस टीवी में आपको नेटफ्लिक्स, जियो सिनेमा और यूट्यूब जैसे ऐप इन-बिल्ट मिलेंगे.

Show More

Aaj Tak CG

यह एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्यप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button