गूगल ने अपने प्ले स्टोर से हटाए गए कुछ लोकप्रिय भारतीय ऐप को शनिवार को फिर से बहाल कर दिया. इनमें शादी डॉट कॉम, नौकरी डॉट कॉम और 99 एकड़ जैसे ऐप शामिल हैं. सरकार ने गूगल से स्पष्ट कहा था कि ऐप को हटाने की मंजूरी नहीं दी जा सकती.
इन्फो एज के संस्थापक संजीव बिखचंदानी ने एक्स पर पोस्ट किया, इन्फो एज के ऐप अब ऐप मार्केटप्लेस में वापस आ गए हैं. इससे पहले, केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि गूगल प्ले स्टोर से भारतीय ऐप हटाना हमें नामंजूर है. स्टार्टअप भारतीय अर्थव्यवस्था की कुंजी हैं और उनके भाग्य का फैसला किसी बड़ी प्रौद्योगिकी कंपनी पर नहीं छोड़ा जा सकता.
भारत सरकार की नीति बहुत स्पष्ट है. हमारे स्टार्टअप को वह सुरक्षा मिलेगी, जिसकी उन्हें जरूरत है. मैंने पहले ही गूगल से बात की है. मैंने उन ऐप डेवलपर से भी बात की है, जिन्हें हटाया गया है.
यह है मामला गूगल ने शुक्रवार को प्ले स्टोर से शादी डॉट कॉम, भारत मैट्रिमोनी समेत 10 भारतीय कंपनियों के ऐप हटा दिए थे. इस मामले में गूगल का कहना था कि ये कंपनियां बिक्री पर लागू प्ले स्टोर सेवा शुल्क का भुगतान नहीं कर रही हैं.