कल लॉन्च होगा सस्ते दाम वाला Samsung का यह 5G फोन

सैमसंग फैन्स का इंतजार खत्म होने वाला है. कंपनी कल यानी 4 मार्च को अपने नए किफायती स्मार्टफोन- Samsung Galaxy F15 5G को भारत में लॉन्च करने वाला है. फोन दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा. लॉन्च इवेंट को कंपनी अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर लाइव स्ट्रीम करेगी. कंपनी पहले ही कन्फर्म कर चुकी है कि फोन सेल के लिए फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा. लीक रिपोर्ट्स के अनुसार फोन के 4जीबी रैम + 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 13,499 रुपये हो सकती है.
वहीं, इस फोन का 6जीबी रैम + 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाला वेरिएंट 14,999 रुपये के प्राइस टैग के साथ आ सकता है. कंपनी इस फोन को 1500 रुपये तक के बैंक ऑफर के साथ खरीदने का मौका दे सकती है. इससे फोन की शुरुआती कीमत 12 हजार रुपये से कम हो जाएगी. कंपनी इस फोन को चार बड़े ऐंड्रॉयड अपडेट और पांच सिक्योरिटी अपडेट देगी. फोन में 6000mAh बैटरी और 50 मेगापिक्सल के कैमरे के साथ कई धांसू फीचर मिलेंगे. आइए जानते हैं डीटेल.
सैमसंग गैलेक्सी F15 5G के फीचर और स्पेसिफिकेशन
लीक रिपोर्ट के अनुसार कंपनी इस फोन में 6.6 इंच का सुपर AMOLED डिस्प्ले देने वाली है. यह फुल एचडी+ डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आएगा. कंपनी इस फोन को 6जीबी तक की रैम और 128जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च करने वाली है. प्रोसेसर के तौर पर इसमें आपको मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100+ चिपसेट देखने को मिलेगा. फोटोग्राफी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे मिलेंगे.
इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर शामिल है. वहीं, सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में कंपनी 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर कर सकती है. ओएस की बात करें तो फोन ऐंड्रॉयड 14 पर काम करेगा. फोन की बैटरी 6000mAh की है.