छत्तीसगढ़ में दिग्गजों पर दांव लगाने की तैयारी
छत्तीसगढ़: लोकसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतने के लिए कांग्रेस अपने तमाम बड़े नेताओं को चुनाव में उतारने की तैयारी कर रही है. छत्तीसगढ़ में पार्टी पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पूर्व उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव और पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू सहित कई वरिष्ठ नेताओं को टिकट देने पर विचार कर रही है. पार्टी को उम्मीद है कि बड़े नेताओं के जरिए वह प्रदर्शन सुधारने में सफल रहेगी.
वरिष्ठ नेताओं के चुनाव मैदान में उतरने से स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ेगा. इसका असर चुनाव प्रचार में दिखेगा और मुकाबला दिलचस्प होगा. पार्टी को पिछले दो चुनाव के मुकाबले ज्यादा सीट मिलने की उम्मीद है हालांकि यह इतना आसान नहीं है. वजह यह है कि लोकसभा और विधानसभा चुनाव में पार्टी का वोट प्रतिशत भाजपा के मुकाबले बहुत कम रहा है.
हर तबके को जोड़ने की कोशिश
वर्ष 2014 व 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का वोट प्रतिशत 40-41 फीसदी रहा जबकि भाजपा ने इन चुनाव में 49-51 प्रतिशत वोट हासिल किए. विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस और भाजपा के वोट प्रतिशत में करीब चार फीसदी का फर्क रहा.
ऐसे में पार्टी को बड़े नेताओं को चुनाव मैदान में उतारने के साथ समाज के हर तबके को अपने साथ जोड़ने की कोशिश करनी होगी. पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि बड़े नेताओं के चुनाव लड़ने से स्थानीय स्तर पर गुटबाजी कम होगी और पार्टी के प्रदर्शन में सुधार होगा. ऐसे में पार्टी लोकसभा चुनाव में वोट प्रतिशत में वृद्धि के साथ ज्यादा सीट हासिल कर पाएगी.
जल्द हो उम्मीदवारों का ऐलान
छत्तीसगढ़ कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि भाजपा ने सभी 11 सीट पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. ऐसे में पार्टी को भी जल्द अपने प्रत्याशियों के नाम घोषित कर देने चाहिए, ताकि उन्हें चुनाव प्रचार के लिए पर्याप्त वक्त मिल सके. इसके साथ पार्टी को राष्ट्रीय मुद्दों के साथ प्रदेश के स्थानीय मुद्दों को भी प्रचार के दौरान पूरी प्रमुखता के साथ लोगों के बीच उठाना चाहिए.