Sensex 600 अंक से ज्यादा टूटा, Nifty 22,400 के नीचे आया
Stock Market: देसी शेयर बाजार में जारी तेजी पर हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार (11 मार्च) को ब्रेक लग गया.ग्लोबल मार्केट से मिले कमजोर रुझानों के बीच रिलायंस, टाटा मोटर्स, धातु और बैंकिंग शेयरों में बिकवाली के कारण शेयर बाजार 600 से ज्यादा अंक की भारी गिरावट लेकर बंद हुआ.भारत और अमेरिका दोनों देशों में मंगलवार को महंगाई और IIP डेटा के आंकड़ें आने हैं. इस कारण भी आज निवेशकों ने सतर्कता का रुख अपनाया. आज के कारोबार में BSE सेंसेक्स 617 अंक कमजोर हुआ. वहीं, निफ्टी (Nifty) में भी 161 अंक की गिरावट दर्ज की गई.
BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 616.75 अंक यानी 0.83 फीसदी की भारी गिरावट के साथ 73,502.64 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स में आज 73,433.91 और 74,187.35 के रेंज में कारोबार हुआ.
वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी (Nifty) में भी 160.90 अंक यानी 0.72 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई.निफ्टी दिन के अंत में 22,332.65 अंक पर बंद हुआ.निफ्टी में आज 22,307.25 और 22,526.60 के रेंज में कारोबार हुआ.