होटल में मिली बिहार की युवती की लाश
रायपुर: गंज इलाके के एक होटल में युवती की संदिग्ध रूप से मौत हो गई. उसका शव बिस्तर पर मिला है. युवती बिहार की रहने वाली है. अपनी सहेली के साथ 8 मार्च को होटल में ठहरी थी. पुलिस ने कमरे को सील कर दिया है.
पुलिस के मुताबिक झूले लाल चौक के होटल रिलेक्स इन में बिहार के नालंदा निवासी 31 वर्षीय जोया खातून अपनी एक सहेली के साथ 8 मार्च को रुकी थी. सोमवार को उसकी सहेली वापस चली गई. इसके बाद देर तक कमरा बंद था. होटल के कर्मचारियों को शक हुआ. उन्होंने कमरे की खिड़की से भीतर झांका, तो युवती बिस्तर पर पड़ी थी. होटल कर्मियों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची, तो युवती की मौत हो चुकी थी.
उसके मुंह से खून निकला था. कमरे में शराब की बोतल के साथ सिगरेट भी मिला है. इसके अलावा शराब पीने दो से ज्यादा कांच के गिलास मिले हैं. इससे आशंका जताई जा रही है कि युवती की मौत के पहले कई लोग वहां बैठकर आपस में शराब पिए होंगे. फिलहाल पुलिस ने कमरा सील कर दिया है. मृतका के परिजनों को बिहार से बुलाया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.