व्यापार

निगेटिव शुरुआत के बाद चढ़कर बंद हुआ बाजार; Sensex में 335 अंकों की तेजी, Nifty 22 हजार के पार

भारतीय शेयर बाजार आज यानी 14 मार्च को निगेटिव शुरुआत के बावजूद भारती एयरटेल, लार्सन एंड टुब्रो (L&T) और IT शेयरों में उछाल की वजह से वापस ट्रैक पर आ गए और बढ़त के साथ बंद हुए.

S&P BSE Sensex जहां पिछले कारोबारी दिन में 72,761.89 पर बंद हुआ था, आज लाल निशान में 72,570.10 पर ओपन हुआ. कल के दिन बाजार में भारी बिकवाली देखने को मिली, जिसके चलते गिरावट आई थी. 72,497.19 के लो-लेवल तक पहुंचने के बाद मार्केट में आज उछाल आया और यह इंट्रा-डे ट्रेड के दौरान बीएसई पर 73,364.30 के हाई लेवल तक पहुंच गया.

इसी के साथ BSE संसेक्स 335.39 अंक की उछाल दर्ज करते हुए 73,097.28 पर बंद हुआ.

इसी तरह NSE निफ्टी 50 148.95 अंक ऊपर 22,146.65 पर बंद हुआ. आज यह इंट्रा डे कारोबार के दौरान 21,918 के निचले और 22,205 के उच्चतम स्तर पर पहुंचा था.

Top Gainers

निफ्टी-50 पर आज अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises), अदाणी पोर्ट्स (Adani Ports), हिंडाल्को (Hindalco), हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) और ONGC टॉप-5 स्टॉक्स रहे. जबकि, HCL Tech, कोल इंडिया औरर भारती एयरटेल ने भी शानदार उछाल दर्ज की.

Top Losers

Axis Bank, IndusInd Bank, Bajaj Finance, JSW Steel और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBIN) के शेयरों में आज सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली.

Show More

Aaj Tak CG

यह एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्यप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button