महिलाओं को एक लाख रु. देने कांग्रेस भरवा रही फॉर्म
रायपुर: कांग्रेस पार्टी ने शुक्रवार से महालक्ष्मी नारी न्याय गारंटी को लेकर जन जागरूकता अभियान चलाया. रायपुर शहर के चारों विधानसभा के अंतर्गत आने वाले विभिन्न स्थानों पर इसकी शुरुआत की गई.
कांग्रेस पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में नारी न्याय गारंटी की घोषणा की है. इसके तहत हर घर की महिलाओं को 8333 रुपए प्रतिमाह देने का वादा किया गया है.
इस गारंटी का फॉर्म भरने चारों विधानसभा में जगह-जगह पंडाल लगाकर महिलाओं से फॉर्म भराया गया. हजारों की तादाद में महिलाएं फॉर्म भरने पहुंची. महिलाओं में इस गारंटी को लेकर काफी उत्साह दिखा कुछ स्थानों पर महिलाएं एक दूसरे के चेहरे पर रंग गुलाल लगाकर खुशियां मनाते नजर आई.
रायपुर लोकसभा प्रत्याशी विकास उपाध्याय सहित कांग्रेस के तमाम वरिष्ठ नेता गण नारी न्याय गारंटी योजना का फॉर्म भरते नजर आए. सुबह से लेकर रात तक जगह-जगह फॉर्म भरने का सिलसिला चलता रहा.
रायपुर लोकसभा प्रत्याशी विकास उपाध्याय ने कहा, कांग्रेस पार्टी ने महिलाओं की आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए महालक्ष्मी नारी न्याय गारंटी योजना देने की घोषणा की है. उसी गारंटी को पूरा करने आज रायपुर लोकसभा अंतर्गत चार विधानसभा के लगभग 10 से अधिक स्थानों में इस योजना का शुभारंभ हमारी माताओं बहनों के बीच किया गया.