रायपुर संभाग
अब रायपुर से जगदलपुर के लिए आपको मिलेगी सीधी फ्लाइट, जाने टाईम

रायपुर. प्रदेश के हवाई यात्रियों को सोमवार 1 अप्रैल से जगदलपुर-रायपुर सेक्टर में इंडिगो की फ्लाइट मिलेगी. यह फ्लाइट सप्ताह में चार दिन सोमवार, मंगलवार, गुरुवार एवं शुक्रवार को संचालित की जाएगी. इंडिगो की फ्लाइट जगदलपुर से 12.50 बजे रवाना होकर 13.50 बजे रायपुर पहुंचेगी. यहां से 14.10 बजे रवाना होकर 15.10 बजे जगदलपुर पहुंचेगी.
नया समर शेड्यूल लागू होने के साथ ही एलाइंस एअर ने रविवार से अपनी उड़ान के रोजाना संचालित करने की शुरुआत की. यह फ्लाइट रोजाना हैदराबाद, जगदलपुर, रायपुर, जगदलपुर, हैदराबाद सेक्टर में संचालित की जाएगी. जगदलपुर से यह फ्लाइट दोपहर 1.45 बजे रवाना होकर 2.45 बजे रायपुर पहुंचेगी. रायपुर से 3.10 बजे रवाना होने के बाद इसके जगदलपुर पहुंचने का समय 4.05 बजे निर्धारित है.