रायपुर संभाग
नई आबकारी नीति को लागू करने मिली अनुमति
रायपुर. छत्तीसगढ़ में आज से आबकारी नई नीति 2024-25 लागू हो चुकी है. आचार संहिता को देखते हुए सरकार ने इसे लागू करने के लिए चुनाव आयोग से अनुमति मांगी थी. परीक्षण के बाद आयोग ने नई आबकारी नीति लागू करने की अनुमति दे दी है.
बता दे कि नई आबकारी नीति में राज्य में कोई भी शराब दुकान खोलने की अनुमति नहीं है. लेकिन इसके लागू होने से राज्य में शराब की कीमतों में वृद्धि हो गई है. अधिकारियों के अनुसार राज्य में नई सरकार के गठन के बाद प्रचलित आबकारी नीति को राजस्व के दृष्टिकोण से व्यापक विचार-विमर्श के बाद अब 2024-25 के लिए नई आबकारी नीति बनाई गई.
इसके बाद 24 जनवरी को हुई कैबिनेट की बैठक में इसका अनुमोदन लिया गया. इसके मुताबिक वित्तीय वर्ष 2024-25 में राजस्व के लिए 11 हजार करोड़ रुपए का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.