छत्तीसगढ़
नवरात्रि की तैयारियों का जायजा लेने जा रहे कलेक्टर-एसपी रोप-वे में फंसे
डोंगरगढ़: चैत्र नवरात्र की तैयारी को लेकर सोमवार को कलेक्टर संजय अग्रवाल और एसपी मोहित गर्ग डोंगरगढ़ स्थित बम्लेश्वरी मंदिर में अधिकारियों और मंदिर ट्रस्ट समिति की बैठक लेने पहुंचे थे. बैठक के बाद कलेक्टर व एसपी अन्य अधिकारियों के साथ मां बम्लेश्वरी का दर्शन करने रोप-वे से ऊपर पहाड़ी जा रहे थे.
इस दौरान अचानक बिजली गुल हो गई और रोप-वे ट्रॉली ऊपर फंस गई थी. रोप-वे में बैठे कलेक्टर अग्रवाल और एसपी गर्ग ऊपर ट्रॉली में फंसे रहे. इस दौरान आनन-फानन में जनरेटर को चालू कर रोप-वे का संचालन शुरू किया गया. इसमें करीब 10 मिनट का समय लगा. इस दौरान अधिकारी रोप-वे ट्रॉली में फंसे रहे. गौरतलब है कि 9 अप्रैल से चैत्र नवरात्र की शुरुआत हो रही है.