सास की शिकायत पर भेजा नारी निकेतन,प्रेमी संग भागी दो बच्चों की मां
रायपुर: महिला आयोग में गुरुवार को महिला उत्पीड़न संबंधित शिकायतों पर सुनवाई की गई. इस दौरान आयोग की अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक ने बताया, शादी के 10 साल बाद घर से भागकर दूसरे पुरुष के साथ रह रही महिला को साइबर सेल की मदद से पता लगाकर आयोग में पेश किया गया. आरोपी महिला और उसके पति की दो संतान हैं. बेटी 5 साल की है और बेटा 2 साल का है. महिला ने बीते एक साल से दोनों बच्चों को शिक्षा-दीक्षा से भी दूर रखा.
उसे आयोग ने 2 महीने के लिए नारी निकेतन भेजने व बच्चों को पिता को सौंपने का आदेश दिया. वहीं एक अन्य मामले में ससुराल से महज 12 दिन में ही वापस मायके लौटी महिला को ससुराल से मिला सारा सोना और उसके पति को ससुराल से मिला 1 लाख रुपए मौके पर ही वापस दिलवाया.
न्यायालय जाने की सलाह:डॉ. किरणमयी नायक ने बताया कि एक महिला शादी के बाद अपने ससुराल में महज 12 दिन ही रही है. फिर मायके चली गई. महिला के पति के खिलाफ आयोग में शिकायत हुई है, जिस पर पति ने बताया कि महिला अपने शादी का सारा सामान वापस ले गई है, लेकिन उनके परिवार से शादी में दिए गए करीब साढ़े 4 लाख रुपए मूल्य के गहने वापस नहीं दिए हैं.
महिला के पिता ने बताया कि उनके द्वारा अपने दामाद को 1 लाख रुपए नकद दिया गया था, जिसे वापस करने उनके परिवार वाले तैयार हैं. दोनों पक्षों को सुनने के बाद आयोग ने महिला से गहने और ससुराल वालो से नकदी 2 घंटे के भीतर वापस दिलाया. सामान के आदान-प्रदान के साथ प्रकरण का निराकरण कर शेष बिंदु पर दोनों पक्षों को न्यायालय जाने की सलाह दी गई.