बीडीएस का पेपर अब 9 व 15 को
रायपुर: बीडीएस फर्स्ट, सेकंड, थर्ड व फाइनल ईयर के परचे 9 व 15 मई को होंगे. इस परीक्षा के लिए फार्म 18 से 23 अप्रैल तक भरा जा सकेगा. प्रतिदिन 200 रुपए विलंब शुल्क के साथ छात्र 25 अप्रैल तक फार्म भर सकेंगे. कॉलेजों को 27 अप्रैल तक विवि में फार्म जमा करना अनिवार्य है. परीक्षा शुल्क 1700 से 3000 रुपए निर्धारित किया गया है. इसमें 18 फीसदी जीएसटी अलग से देना होगा.
बीडीएस फर्स्ट ईयर की परीक्षा 6 से 9 मई, सेकंड व थर्ड ईयर की परीक्षा 6 से 15 मई तक होगी. वहीं फाइनल ईयर की परीक्षा 6 से 15 मई तक की जाएगी. प्रेक्टिकल 25 मई तक कराने को कहा गया है. ताकि रिजल्ट समय पर निकाला जा सके. विवि ने कहा है कि जिन छात्रों ने ऑनलाइन नामांकन नहीं किया है. उन्हीं का फार्म ऑफलाइन जमा किया जाएगा. बाकी छात्र ऑनलाइन फार्म भरेंगे.
परीक्षा के लिए रायपुर समेत दुर्ग, राजनांदगांव व बिलासपुर में चार परीक्षा केंद्र बनाया गया है. निजी कॉलेज दुर्ग, राजनांदगांव व बिलासपुर के स्टूडेंट सरकारी मेडिकल कॉलेजों में परीक्षा देंगे.