राजनांदगांव के एक कारोबारी से बिलासपुर के एक दंपत्ति द्वारा अपने साथियों के साथ दो करोड़ रुपए लोन दिलाए जाने के नाम पर ठगी का मामला प्रकाश में आया है. लोन दिलाने के नाम पर ठगी की गई है. इस मामले में बसंतपुर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है आरोपी फरार बताए जाते हैं.
बसंतपुर थाना प्रभारी सत्यनारायण देवांगन से मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय चोखड़िया पारा के रहने वाले पंकज पढरिया का नंदई में इंजीनियरिंग वर्क्स का काम है इस दौरान व्यापारिक सिलसिले में उनकी मुलाकात पुरुषोत्तम मानिकपुरी से हुई. जिसने फाइनेंस कंपनी से लोन दिलाने की बात कही और कहा कि 2 करोड रुपए लोन के रूप में दिला देगा . जिसके एवज में मानिकपुरी ने व्यापारी से अलग-अलग क्रमशः 39 लाख और 22 लख रुपए ले लिए इसी बीच मुख्य आरोपी देव कुमार पटेल के नाम पर कारोबारी से फिर तीन लाख रुपए ले लिए आरोपियों के जाल में फंसे कारोबारी ने कुल रकम 39 लाख 22,150 दे दिए जब तक व्यापारी को पता चला कि वह ठगी का शिकार हो चुका है. उसने बसंत पुलिस में शिकायत दर्ज की है बसंतपुर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ जुर्म काम किया है मुख्य आरोपी की पत्नी ललिता मानिकपुरी टिक शंकर सिदार और देव कुमार पटेल भी इसमें शामिल है आरोपियों की तलाश की जा रही है.