रायपुर: पूनो व री-बाउंस प्ले में सुरक्षा देखने पहुंची टीम, आगजनी पर निगम में हलचल तेज
रायपुर: नगर निगम का अमला बड़े कांप्लेक्सों, अस्पतालों में अग्निशमन सिस्टम को जांचने तब निकलता है, जब कहीं कोई हादसा हो जाता है. इन दिनों निगम अमले के बीच आगजनी की घटनाओं को लेकर हलचल तेज है. राजकोट प्ले जोन में आगजनी से हुई ह्दयविदारक घटना के बाद निगम की नगर निवेशक की टीमें अग्निशमन उपकरणों को टटोलने पहुंच रही हैं. सोमवार को जोन-9 की टीम पूनो और री-बाउंस प्ले पहुंची और अग्निशमन के उपायों के बारे में जानकारी ली.
आगजनी की घटना को लेकर कलेक्टर गौरव सिंह और निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने सत निर्देश जारी किया है. इसके बाद से टीमें जांच करने और उपायों की जानकारी जुटाने में लगी हैं. वरना, एनओसी जारी करने के बाद दोबारा ऐसी जगहों की कभी जांच-पड़ताल ही नहीं की जाती है. ऐसे में आगजनी जैसी घटनाएं होने पर तुरंत बचाव के उपाय फेल हो जाते हैं और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुलानी पड़ती हैं.
सुधरवाने का सुझाव देकर लौटी टीम: नगर निगम के जोन-9 कमिश्नर संतोष पाण्डेय के नेतृत्व में कार्यपालन अभियंता केके शर्मा, सहायक अभियंता अंशुल शर्मा, उपअभियंता अबरार खान, कुंदन साहू जोन क्षेत्र के तहत पूनो एवं री बाउंस प्ले जोन पहुंचे. वहां के अग्नि सुरक्षा उपकरणों का निरीक्षण किया.
इस दौरान संबंधित दोनों संस्थानों को उपकरणों में कमी मिलने पर उसे तत्काल सुधरवाने का सुझाव देकर वापस लौट आए. इससे पहले इसी की जांच करने के लिए जोन-6 की टीम निकली थी.