रायपुर: 10 से ज्यादा रईसों की जानकारी जुटा रहा था लॉरेंस-अमन गैंग
रायपुर: राजधानी में पकड़े गए लॉरेंस बिश्नोई और अमन साहू गैंग के शूटरों से पुलिस को चौंकाने वाली जानकारियां मिली हैं. सूत्रों के मुताबिक गैंग ने राजधानी के 10 से ज्यादा कारोबारियों के बारे में जानकारी जुटाई थी. जानकारी जुटाने के पीछे उनसे वसूली के लिए प्लान बनाना बताया जा रहा है. ये कारोबारी कंस्ट्रक्शन, सराफा और अन्य कारोबार से जुड़े हैं.
पुलिस ने रविवार को गैंग के शूटर रोहित स्वर्णकार, पप्पू सिंह व अन्य को कोर्ट में पेश किया. इसके बाद चारों को जेल भेज दिया गया. आरोपियों ने पूछताछ में झारखंड के गैंगस्टर अमन साहू से संबंध होना स्वीकार किया है. इसके बाद पुलिस ने अमन का नाम भी एफआईआर में जोड़ लिया है.
उल्लेखनीय है कि लॉरेंस और अमन अलग-अलग जेल में बंद हैं. पुलिस उन लोगों से भी पूछताछ करेगी. रायपुर में पकड़े गए चारों आरोपियों को मयंक सिंह के नाम से टॉस्क दिया गया था. पुलिस का दावा है कि मयंक लॉरेंस और अमन के लिए ही काम करता है. उसी ने चारों शूटरों को रायपुर भेजा था. एक कंस्ट्रक्शन कारोबारी से वसूली करने में विफल होने के बाद कारोबारी की हत्या के इरादे से चारों रायपुर पहुंचे थे. इस बीच पुलिस ने घेराबंदी करके चारों को पकड़ लिया था.