ग्राम सचिव का मोबाइल पार, चोरों ने यूपीआई से निकाले सवा लाख रुपए
बिलासपुर: ग्राम कुरेली के सचिव का तखतपुर नया बस स्टैण्ड के पास सब्जी खरीदने के दौरान किसी ने मोबाइल चोरी कर ली. आरोपियों ने मोबाइल के यूपीआई एप 1 लाख 13 हजार 491 रुपए की ऑनलाइन ठगी कर ली. खाते से रकम व मोबाइल चोरी की शिकायत पीड़ित ने तखतपुर थाने में दर्ज कराई है.
पुलिस के अनुसार ग्राम खरकेना निवासी सतीष कुमार पिता दुकालू राम साहू (51) ग्राम कुरेली तखतपुर में सचिव हैं. पीड़ित ने शिकायत में बताया कि वह 31 मई को जनपद पंचायत तखतपुर में मीटिंग के लिए गया था. मीटिंग के बाद शाम 6 बजे नया बस स्टैण्ड तखतपुर पहुंचा तो सब्जी खरीदने लगा. इसी दौरान किसी ने उसकी जेब से मोबाइल चोरी कर लिया.
शातिर चोर मोबाइल में इंस्टाल यूपीआई के माध्यम से उसके अकाउंट से 1 लाख 13 हजार 491 रुपए निकाल लिया. पीड़ित को बैंक जाकर रुपए निकालने के दौरान घटना का पता चला.पीड़ित ने थाने पहुंच कर मोबाइल चोरी व यूपीआई के माध्यम से अकाउंट से रुपए चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई है. तखतपुर पुलिस मामले में अपराध दर्ज कर मोबाइल चोर की तलाश व उसके शातिर हथकंडे की जांच में जुट गई है.