अन्य खबर

सिंगल चार्ज पर 600Km दौड़ेगी, किआ ने शुरू की अपनी नई इलेक्ट्रिक कार की बुकिंग, जानिए कितनी रखी कीमत

किआ जल्द ही अपने घरेलू बाजार यानी दक्षिण कोरिया में नई एंट्री लेवल इलेक्ट्रिक EV3 कॉम्पैक्ट SUV लॉन्च करने वाली है. कंपनी ने अब इसकी बुकिंग शुरू कर दी है. इसके वैरिएंट और फीचर्स की डिटेल पहले ही सामने आ चुकी है. कंपनी जुलाई में इस पर से सस्पेंस खत्म करने वाली है. EV3 बेस-स्पेक मॉडल की कीमत KRW 42.08 मिलियन (करीब 25.59 लाख रुपए) रहेगी. वहीं, EV3 अर्थ वैरिएंट की कीमत KRW 45.71 मिलियन (करीब 27.80 लाख रुपयए) रहेगी. GT लाइन वैरिएंट की कीमत KRW 46.66 मिलियन (करीब 28.37 लाख रुपए) है. भारतीय बाजार में इसे अगले साल लॉन्च किआ जाएगा.


सिंगल चार्ज में 600Km की रेंज मिलेगा

कंपनी ने EV3 में हाई परफॉर्मेंस इलेक्ट्रिक मोटर लगाई है. ये मोटर 201 bhp का पावर और 283 Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकती है. ये इतनी दमदार है कि महज 7.5 सेकेंड में 0 से 100 kmph की रफ्तार पकड़ सकती है. इतना ही नहीं, इसकी टॉप स्पीड 180 kmph है. EV3 को ग्लोबल मार्केट में दो बैटरी पैक ऑप्शन 58.3kWh और 81.4kWh के साथ लॉन्च किया जाएगा. बड़े बैटरी पैक के साथ ये सिगल चार्ज पर 600Km की रेंज देगी. DC फास्ट चार्जर की मदद से बैटरी को 31 मिनट में 10 से 80% तक चार्ज कर पाएंगे.



ईको फ्रेंडली मैटेरियल से तैयार

किआ EV3 अंदर से भी काफी लग्जरी और ईको फ्रेंडली है. इसके अंदर ईको फ्रेंडली मैटेरियल का इस्तेमाल किया गया है. इसमें डैशबोर्ड और डोर ट्रिम्स पर रिसाइक्लड फैब्रिक और इंटीरियर के काफी एरिया में पॉलीथीन टैरीपिथालेट का इस्तेमाल किया गया है. इसमें सीट्स, डोर आर्मरेस्ट और फ्लोर मैट्स शामिल हैं. इसमें 12.3-इंच का बड़ा ​डिस्प्ले मिलेगा, जो इंफोटेनमेंट और इंस्ट्रुमेंटेशन को जॉइंट सेटअप होगा. कार में 12-इंच हेड-अप डिस्प्ले भी मिलेगा. इसमें हार्मन कार्डन साउंड सिस्टम मिलेगा.



कई शानदार सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे

बात करें किआ EV3 के सेफ्टी फीचर्स की तो इसमें मल्टीपल एयरबैग्स, स्टेबिलिटी प्रोग्राम और लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) के तहत फॉरवर्ड कॉलिजन अवॉइडेंस, लेन-कीप असिस्ट और अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं. साथ ही, ये वॉइस कमांड फीचर्स के साथ आएगी. भारतीय बाजार में में इसका मुकाबला BYD एटो-3 के साथ मारुति की अपकमिंग EVX, MG ZS EV, अपकमिंग हुंडई क्रेटा EV और अपकमिंग टाटा कर्व EV से होगा.

Show More

Aaj Tak CG

यह एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्यप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button