रायपुर: शहर में 6 जगहों पर बनेगा वेंडर जोन निगम की फाइल से फिर निकला

रायपुर: पिछले एक साल से ठेला-खोमचे वालों के लिए नगर निगम वेंडर जोन बनाकर व्यविस्थत करने का प्लान था, परंतु आज तक इस पर कुछ भी काम नहीं है. एक बार फिर आचार संहिता खत्म होने पर निगम की फाइल से यह वेंडर जोन बाहर आया है. तय किया गया है कि शहर के छह स्थानों पर पहले चरण में स्ट्रीट वेंडरों का व्यवस्थापना होगा. इससे सड़कों पर ट्रैफिक प्रभावित नहीं होगा.
शहर में सबसे अधिक समस्या वेंडरों को व्यविस्थत नहीं किए जाने की वजह से सभी सड़कों पर आवाजाही प्रभावित होने लगी है. निगम कई बार योजना बनाता रहा है, जगह तय की गई. इसके बावजूद कोई काम नहीं हुआ. उसी योजना पर अमल करने के लिए वेंडरों के लिए व्यवस्था करने की फाइल खोली गई है. निगम के अधिकारियों के अनुसार निविदा जारी की गई है. एजेंसी तय होने पर वेंडर जोन बनाने के साथ ही उसका संधारण और संचालन रेवेन्यू शेयरिंग के माध्यम से किया जाएगा.
शहर के इन छह जगहों पर पहले बनेगा स्ट्रीट वेंडर
शहर के जिन 6 स्थानों जब्बार नाला के पास पॉम बलाजियों के सामने खम्हारडीह में, पुजारी पार्क के पास टिकरापारा में, कारीतालाब के पास आमापारा, आमानाका फ्लाईओवर के नीचे, बूढ़ातालाब के पास एवं पंडरी में महालक्ष्मी कपडा मार्केट के पीछे की जगह को वेंडिग जोन के रूप में विकसित करने का निर्णय लिया है. इन जगहों के लिए टाउन वेंडिग कमेटी ने स्वीकृति दे दी है. जिसकी निविदा पंजीकृत विज्ञापन एजेंसियों के माध्यम से रेवेन्यू शेयरिंग मॉडल की तर्ज पर जारी किया है.
इन जगहों के लिए अभी टेंडर नहीं हुआ
टाउन वेंडिंग कमेटी ने जिन जगहों के लिए अभी तक टेंडर जारी नहीं किया है, उनमें कारी तालाब के पास आमापारा, बूढ़ातालाब के पास धरना स्थल एवं पंडरी में महालक्ष्मी कपडा मार्केट के पीछे की जगह पर वेंडर जोन बनाने के लिए अनुमोदन की प्रक्रिया की जा रही है. स्वीकृति प्राप्त होने पर निविदा जारी की जाएगी.