पत्नी ने प्रेमी से मिलकर की पति की हत्या, खारुन नदी में फेंका शव; महिला सहित तीन आरोपी गिरफ्तार
रायपुर. अवैध संबंधों के कारण एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी. हत्या के बाद शव को खारुन नदी में फेंक दिया गया. पुलिस ने इस मामले में महिला, उसके प्रेमी और एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
पुलिस के अनुसार, 10 जून को पुरानी बस्ती इलाके के खारुन नदी में एक युवक का शव मिला था. मृतक के सिर और अन्य हिस्सों में चोट के निशान थे. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. अगले दिन उसकी पहचान खमतराई के सन्यासीपारा निवासी विधाता यादव के रूप में हुई. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की.
हत्या की पुष्टि के लिए महिला ने देखा शव
अमजद ने विधाता की पत्नी मीना को हत्या की जानकारी दी, लेकिन उसे विश्वास नहीं हुआ. अगले दिन वह अमजद के पास पहुंची. दोनों खुड़मुड़ा घाट गए, जहां विधाता का शव नदी में तैरता हुआ मिला. शव देखकर ही महिला को यकीन हुआ. मामले का खुलासा होने के बाद पुरानी बस्ती और एसीसीयू की टीम ने विधाता की पत्नी, अमजद और अन्नू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. आरोपियों के खिलाफ हत्या और अन्य धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया है.
कॉल डिटेल से हुआ खुलासा
जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि विधाता की पत्नी का मौदहापारा निवासी अमजद खान से लगातार संपर्क था. घटना के पहले और बाद में भी दोनों की बातचीत होती रही थी. पुलिस ने शक के आधार पर अमजद को हिरासत में लिया. पूछताछ में उसने पूरे मामले का खुलासा किया. विधाता की पत्नी मीना के साथ अमजद के अवैध संबंध थे. विधाता को इस बात का पता चल गया था, जिस कारण वह अपनी पत्नी को अक्सर डांटता-फटकारता था. इससे नाराज होकर मीना ने अमजद के साथ मिलकर पति की हत्या की योजना बनाई.
योजना के अनुसार, 9 जून की रात अमजद ने अपने ऑटो चालक अन्नू प्रजापति से विधाता को शराब पार्टी के बहाने गैरेज में बुलवाया. इसके बाद तीनों ऑटो से पुलिस लाइन पहुंचे और वहां से शराब खरीदकर खारुन नदी के खुड़मुड़ा घाट पर पहुंचे. रात करीब 9.30 बजे अमजद और अन्नू ने विधाता को शराब पिलाई. इसके बाद उसके सिर पर लोहे की पट्टी से वार किया, जिससे वह बेहोश हो गया. दोनों ने उसे खारुन नदी में फेंक दिया.