Save Tax: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2025 में आयकर स्लैब में महत्वपूर्ण बदलावों की घोषणा की है.अब 12 लाख रुपये तक की सालाना कमाई पर कोई टैक्स नहीं लगेगा.नई टैक्स सिस्टम के तहत 12 लाख रुपये तक की आय पर कोई इनकम टैक्स नहीं लगेगा. आइए जानते हैं कि अलग-अलग कमाई वाले वर्गों के लिए टैक्स बचत का डिटेल्स इस प्रकार है.
कितनी होगी टैक्स बचत
कमाई बचत (रुपये)
9 लाख 40,000
10 लाख 50,000
11 लाख 65000
12 लाख 80,000
16 लाख 50,000
18 लाख 70,000
20 लाख 90,000
25 लाख 1.1 लाख
सरकार के इन बदलाव से मध्यम वर्ग और वेतनभोगी कर्मचारियों को कर राहत मिलने की उम्मीद है. बजट भाषण में निर्मला सीतारमण ने कहा ति सरकार का मकसद टैक्स को सरल बनाना और टैक्सपेयर्स को प्रोत्साहित करना है. सरकार ने मीडिल क्लास पर विशेष ध्यान देते हुए पर्सनल टैक्स को लेकर ये फैसला किया है.
12.00 लाख तक की आय पर कोई टैक्स नहीं लगेगा. सैलरी वाले टैक्स पेयर्स के लिए ₹12.75 लाख तक की आय पर कोई टैक्स नहीं लगेगा. 12 लाख तक की सैलरी में 75,000 रुपये की स्टैंडर्ड डिडक्शन शामिल है. नई टैक्स से मीडिल क्लास टैक्स में महत्वपूर्ण कमी आएगी है. इससे उनके हाथ में अधिक धन रहेगा, जिससे घरेलू खपत, बचत और निवेश को बढ़ावा मिलेगा. सभी टैक्सपेयर्स को लाभ पहुंचाने के लिए टैक्स स्लैब और दरों में बदलाव किया गया है.