Chandra Grahan 2023: सूर्य ग्रहण के बाद मई में लगेगा साल का पहला चंद्र ग्रहण
Chandra Grahan 2023 Date, First Lunar eclipse: जानकारों की मानें तो इस साल (2023) में कुल 4 चंद्र और सूर्य ग्रहण (Grahan) लगने वाले हैं. इनमें से दो सूर्य ग्रहण (Surya Grahan) होंगे और दो चंद्र ग्रहण (Chandra Grahan) भी बताए जा रहे हैं. बता दें कि पहला सूर्य ग्रहण (Surya Grahan) 20 अप्रैल को लग चुका है. जो कि भारत में दिखाई नहीं दिया था. अब पहले सूर्य ग्रहण (Surya Grahan) के बाद जल्द ही इस साल का पहला चंद्र ग्रहण (First Lunar Eclipse) भी लगने जा रहा है.
यह चंद्र ग्रहण (Chandra Grahan) वैशाख पूर्णिमा (Vaishakh Purnima) यानी कि बुद्ध पूर्णिमा (Buddha Purnima) वाले दिन लगेगा. हालां कि चंद्र ग्रहण (Chandra Grahan) एक भौगोलिक घटना है, लेकिन पुराणों में मान्यता है कि पूर्णिमा की रात जब राहु (Rahu) और केतु (Ketu) चंद्रमा (Moon) को निगलने का प्रयास करते हैं, तब चंद्र ग्रहण (Chandra Grahan) लगता है. वहीं, चंद्र ग्रहण (Chandra Grahan) से कुछ घंटे पहले सूतक काल (Sutak Kal) लग जाता है, जिसे ज्योतिष के दृष्टिकोण से लोगों के लिए ठीक नहीं माना जाता है. तो चलिए जानते हैं कि इस साल का पहला चंद्र ग्रहण (Chandra Grahan) कब और किस दिन लगने वाला है.
कब लगने जा रहा है पहला चंद्र ग्रहण ( First Chandra Grahan 2023)
बता दें कि साल 2023 का पहला चंद्र ग्रहण (Chandra Grahan) 5 मई 2023 (May 2023) दिन शुक्रवार को लगने जा रहा है. जानकारों का मानना है कि यह चंद्र ग्रहण (Chandra Grahan) रात को 8:45 बजे से शुरू होगा. इसके बाद देर रात 1 बजे खत्म हो जाएगा.