टीवी एक्ट्रेस वैभवी उपाध्याय (Vaibhavi Upadhyaya) की कार एक्सीडेंट में मौत हो गई. उनकी कार हिमाचल प्रदेश में एक मोड़ पर फिसलने से खाई में गिर गई. इस दौरान उनके साथ मंगेतर भी थे.
टीवी एक्ट्रेस वैभवी उपाध्याय को ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ में जैस्मिन मवानी के किरदार से लोकप्रियता मिली थी.
- वह सोशल मीडिया पर अन्य एक्ट्रेस की तरह एक्टिव नहीं रहती थीं. मौत से पहले भी उन्होंने अपने बारे में कोई ऐसा खास अपडेट नहीं किया कि वह कहां थीं और क्या कर रही थीं.
- वैभवी उपाध्याय (Vaibhavi Upadhyaya) ने ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ के अलावा ‘जीरो किलोमीटर्स’, ‘प्लीज फाइंड अटैच्ड’, ‘छपाक’, ‘सिटीलाइट’, ‘क्या कुसूर है अमरा का’, ‘संरचना’ जैसी फिल्मों और टीवी शोज में काम किया है.
- वैभवी उपाध्याय की उम्र 39 साल थी. उनका जन्म 25 जुलाई 1984 को हुआ था.
- वैभवी उपाध्याय की बहन का नाम जीनल सुकेतू ठक्कर है. उनकी शादी हो चुकी है.
- अतुल कुमार दुबे की डायरेक्टेड फिल्म ‘तिमिर’ में वैभवी उपाध्याय नजर आएंगी. ये उनका आखिरी प्रोजेक्ट था जो कि अभी रिलीज नहीं हुआ है.
- वैभवी उपाध्याय ने सोशल मीडिया पर कभी-भी खुलकर अपने मंगेतर के बारे में नहीं बताया लेकिन जिस तरह से वो कोरियोग्राफर पार्थ पटेल धामी के साथ तस्वीरें पोस्ट करती हैं, उससे इनको ही उनका मंगेतर बताया जा रहा है.
- वैभवी उपाध्याय के भाई का नाम अंकित उपाध्याय है. वह उनके साथ अक्सर सोशल मीडिया पर फोटोज पोस्ट करती नजर आती थीं.
वैभवी उपाध्याय के पापा का नाम दिलीप चंद्रकांत उपाध्याय है और मां का नाम चेतना दिलीप उपाध्याय है.