अन्य खबर

Adani Share Price: अडानी के शेयर्स का बाजार में जलजला, निवेशकों की भर गई झोली, क्लीन चिट ने कर दिया कमाल

Adani Share Price: दो दिन की तेजी के बाद मंगलवार को भारतीय घरेलू बाजार सपाट रहा, लेकिन गौतम अडानी की सभी 10 कंपनियों के शेयरों ने लगातार दूसरे दिन जबरदस्त उछाल दर्ज किया. बीते दिन सुप्रीम कोर्ट के पैनल की रिपोर्ट आने के बाद ग्रुप के शेयरों में तेजी देखी जा रही है. सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त समिति ने हिंडनबर्ग के आरोपों के मामले में गौतम अडानी समूह को क्लीन चिट दे दी है, जिसके बाद अडानी के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। अदानी ग्रीन, अदानी पावर, अदानी ट्रांसमिशन, अदानी टोटल, अदानी विल्मर और एनडीटीवी के निवेशक अमीर हो गए हैं।अदाणी ग्रुप के 10 शेयरों का हालअदानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड का शेयर दोपहर 3.36 बजे 307.60 रुपये या 13.22 फीसदी की तेजी के साथ 2633.70 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।अदानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन लिमिटेड के शेयर में 4.35 रुपये या 0.60% की बढ़त देखी गई और शेयर की कीमत 734.05 रुपये दर्ज की गई।अदानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के शेयर मंगलवार को 47.05 रुपये या 5.00% अंक की तेजी के साथ 988.80 रुपये पर बंद हुए।अदानी पावर लिमिटेड के शेयर 12.35 रुपये या 4.98 प्रतिशत चढ़े और 260.25 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए।अदानी ट्रांसमिशन लिमिटेड के शेयर 41.30 रुपये या 5.00 प्रतिशत बढ़कर 868.00 रुपये प्रति शेयर हो गए।अदानी टोटल गैस लिमिटेड के शेयर मंगलवार को 36.10 रुपये या 5.00 प्रतिशत की तेजी के साथ 758.60 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए।अदानी विल्मर लिमिटेड के शेयर मंगलवार को 44.40 रुपये या 9.99% बढ़कर 488.70 रुपये प्रति शेयर हो गए।एसीसी सीमेंट (एसीसी लिमिटेड) का शेयर 6.05 रुपये या 0.33 प्रतिशत बढ़कर 1819.45 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड के शेयर मंगलवार को 3.40 रुपये या 0.80 प्रतिशत की तेजी के साथ 427.30 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे।एनडीटीवी (नई दिल्ली टेलीविजन लिमिटेड) के शेयर मंगलवार को 9.30 रुपये या 4.97 प्रतिशत की तेजी के साथ 196.25 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए।सेवा में, सभी ग्

Show More

Aaj Tak CG

यह एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्यप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button