एक दिवसीय पतंजलि योग शिविर में एक्सपर्ट भी देंगे सेवाएं
डोंगरगढ़. 16 जनवरी को सुबह 5.30 से 7.30 बजे तक बम्लेश्वरी मंदिर के छीरपानी प्रांगण में आयोजित होने वाले एक दिवसीय पतंजलि योग शिविर में भिन्न-भिन्न रोगों से संबंधित एक्सपर्ट भी अपनी सेवाएं देंगे.
पतंजलि योग समिति के अध्यक्ष संतोष टेंमरे ने बताया कि पतंजलि योगपीठ द्वारा बमलेश्वरी मंदिर ट्रस्ट समिति के सहयोग से आयोजित शिविर में विभिन्न रोगों का इलाज मां बमलेश्वरी ऊपर मंदिर छिरपानी शेड में आयोजित होने वाले इस शिविर में रामदेव बाबा के विशिष्ट शिष्य परमार्थ देव केंद्रीय प्रभारी वैलनेस सेंटर हरिद्वार द्वारा योग के माध्यम से रोगों के इलाज हेतु मार्गदर्शन देने पधार रहे हैं.
जिसमें केंद्रीय कार्यकारिणी के सदस्य जयंत विष्णु भारती विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे. छिरपानी प्रांगण में 16 जनवरी को सुबह 5.30 बजे से 7.30 बजे तक इस शिविर में पतंजलि योग वैलनेस से सिंगी चिकित्सा के एक्सपर्ट पहुंचने वाले हैं .