रिलायंस जियो यूजर्स को कंपनी के प्लान्स से रीचार्ज करने की स्थिति में ढेरों बेनिफिट्स मिलते हैं लेकिन कुछ बेनिफिट्स का ढेरों यूजर्स इस्तेमाल ही नहीं करते. ऐसे ही फायदों में JioCloud का ऐक्सेस शामिल है, जो 5G एक्सट्रा क्लाउड स्टोरेज एकदम फ्री ऑफर करता है. जियो यूजर्स इसकी मदद से अपने फोटो-वीडियो से लेकर कॉन्टैक्ट्स तक का बैकअप ले सकते हैं.
ऐसे वक्त में जब एक्सट्रा क्लाउड स्टोरेज के लिए यूजर्स को मासिक भुगतान करना पड़ता है, टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो एकदम फ्री में 5GB स्टोरेज दे रही है. दरअसल, कंपनी के ज्यादातर प्लान्स से रीचार्ज करवाने की स्थिति में जियो ऐप्स का ऐक्सेस मिल जाता है जिनकी लिस्ट में क्लाउड स्टोरेज देने वाला ऐप JioCloud भी शामिल है.
आखिर क्या है JioCloud सेवा?
गूगल ड्राइव, वनड्राइव या फिर ड्रॉपबॉक्स की तरह ही JioCloud भी एक क्लाउड स्टोरेज देने वाली सेवा है. इसमें मिलने वाले स्टोरेज में यूजर्स अपनी फाइल्स सेव कर सकते हैं और अपने ढेरों डिवाइसेज में उन्हें ऐक्सेस कर सकते हैं. जियो क्लाउड सेवा के साथ यूजर्स को 5GB स्टोरेज दिया जाता है.
मिलता है इन फीचर्स का फायदा
JioCloud ऐप में ऑटो-बैकअप का विकल्प दिया गया है, यानी आप फोन में मौजूद फोटो या वीडियोज का बैकअप अपने आप इसमें सेव कर सकते हैं. इसके अलावा कॉन्टैक्ट लिस्ट का बैकअप लेने, ऐप लॉक, एडवांस्ड सर्च, ऑफलाइन मोड और सिक्योर्ड शेयर जैसे फीचर्स इसका हिस्सा हैं. ऐप में डेडिकेटेड डॉक्यूमेंट स्कैनर भी दिया गया है.
ऐसे इसतेमाल करें JioCloud
जियो के किसी प्रीपेड प्लान से रीचार्ज करने के बाद आपको गूगल प्ले स्टोर या ऐप स्टोर में जाकर JioCloud ऐप डाउनलोड करना है. इसके बाद ऐप में आप जियो नंबर और इसपर भेजे गए OTP की मदद से लॉगिन कर पाएंगे. इसके बाद आप क्लाउड स्टोरेज का इस्तेमाल शुरू कर सकते हैं.