Samsung New AC Launched: सैमसंग ने Bespoke AI विंडफ्री एयर कंडीशनर के अपने 2025 लाइनअप को भारत में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने खुलासा किया कि 19 मॉडलों की नई रेंज भारतीय यूजर्स की बढ़ती मांगों को पूरा करती है. विंडफ्री कूलिंग तकनीक सीधी हवा को खत्म करते हुए, 23,000 micro holes के जरिये हवा को धीरे से फैलाती है. एआई फास्ट एंड कम्फर्ट कूलिंग सुविधा तेजी से पूरे रूम ठंडा करती है और यूजर की बचत के लिए एनर्जी सेटिंग्स में अपने आप बदलाव करती रहती है.
Samsung Wind Free AI AC कीमत और उपलब्धता
सैमसंग ने इस नए लाइनअप की शुरुआती कीमत 32990 रुपये रखी है. Bespoke एआई एयर कंडीशनर की नई रेंज फ्लिपकार्ट, अमेजन और Samsung.com सहित सभी प्रमुख रिटेल स्टोर और ऑनलाइन प्लेटफार्मों पर उपलब्ध है.
Samsung AI WindFree Air Conditioners में मिलेंगे ये खास फीचर्स
सैमसंग की नई एयर कंडीशनर रेंज में स्मार्टथिंग्स कनेक्टिविटी भी शामिल है, जो रिमोट मॉनिटरिंग के लिए मैप व्यू और एफर्टलेस कंट्रोल के लिए क्विक रिमोट जैसी सुविधाएं प्रदान करती है. एसी की नई रेंज वाई-फाई का यूज करके सैमसंग के स्मार्टथिंग्स ऐप से कनेक्ट हो सकती है, जिससे आप ऐसा कर सकते हैं.
नए AI एसी में मिलने वाले फीचर्स
बिक्सबी वॉयस असिस्टेंट, एलेक्सा और गूगल होम का यूज करके सेटिंग्स बदलें या इसे चालू/बंद करें. आप स्मार्ट एआई ऑटो कूलिंग के साथ कूलिंग और जियो-फेंसिंग बेस्ड वेलकम कूलिंग सुविधा के साथ घर पहुंचने से पहले ही अपने रूम को आटोमेटिकली ठंडा कर सकते हैं.
नए एसी में ‘गुड स्लीप’ मोड भी है जो रातभर अपने आप क्लाइमेट कंट्रोल करता है और एक सुखद नींद लेने में आपकी मदद करता है. एआई एनर्जी मोड 30% तक बिजली बचाने के लिए कूलिंग सेटिंग्स अपने आप एडजस्ट हो जाती है.